पश्चिमी उ0प्र0 में 01 अक्टूबर से तथा पूर्वी में 01 नवम्बर से शुरू होगी धान खरीद
- Bharat Heartline News

- Oct 2, 2024
- 3 min read
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत पश्चिमी उ0प्र0 (बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, झांसी एवं लखनऊ सम्भाग के हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर जनपद) में दिनांक 01.10.2024 से तथा पूर्वी उ0प्र0 (चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज एवं लखनऊ सम्भाग के लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव जनपद) में दिनांक 01.11.2024 से धान खरीद प्रारम्भ हो रही है। यह जानकारी आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग सौरभ बाबू ने दी है। उन्हांेने बताया कि इस वर्ष धान का समर्थन मूल्य कॉमन-रू-2300 प्रति कुं0 व ग्रेड-ए रू-2320 प्रति कुं0 निर्धारित किया गया है। गतवर्ष से इस वर्ष मूल्य में रू-117 प्रति कुं0 की वृद्धि की गयी है।
आयुक्त खाद्य एवं रसद ने बताया कि धान क्रय हेतु खाद्य विभाग, पी0सी0एफ0, पी0सी0यू0, यू0पी0एस0एस0, मण्डी परिषद एवं भा0खा0नि0 को क्रय एजेन्सी नामित किया गया है। कृषकों की सुविधा के लिए 4000 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं तथा 70 लाख मी0टन लक्ष्य निर्धारित किया गया है। क्रय केन्द्रों पर कृषकों के बैठने, पानी पीने, छाया इत्यादि की समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। धान विक्रय हेतु खाद्य तथा रसद विभाग के पोर्टल-नचण्बिेण्हवअण्पद पर कृषक पंजीकरण प्रारम्भ हैं। किसानों द्वारा स्वयं अथवा साइबर कैफे के माध्यम से धान बिक्री हेतु अपना पंजीकरण कराया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि कृषकों की सुविधा के लिए क्रय केन्द्रों पर भी पंजीकरण/नवीनीकरण की सुविधा उपलब्ध है। जिन किसानों द्वारा गतवर्ष पंजीकरण किया गया है, उन्हें पुनः पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है, परन्तु अपना डाटा चेक करके केवल लॉक करना है। क्रय केन्द्रों पर प्रदर्शित बैनर/विज्ञापन में अंकित क्यू0आर0 कोड स्कैन कर के भी किसान मित्र ऐप के माध्यम से किसानों द्वारा स्वयं पंजीकरण कराया जा सकता है। इस वर्ष बटाईदार कृषकों से, भूमि के मूल स्वामी के आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर पर ओ0टी0पी0 प्रेषित कर ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुये खरीद की जायेगी। मण्डी परिषद से सम्बद्ध होकर एफ0पी0ओ0/एफ0पी0सी0 के माध्यम से भी धान की खरीद की जायेगी। क्रय केन्द्रों पर ऑनलाईन पंजीकृत किसानों से ई-पॉस के माध्यम से बॉयमैट्रिक सत्यापन के उपरान्त ही खरीद की जायेगी।
खाद्य एवं रसद आयुक्त ने बताया कि धान विक्रय हेतु पंजीकरण/नवीनीकरण प्रारम्भ है। इस वर्ष अब तक 32,755 कृषकों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। किसानों को छनाई, उतराई, सफाई के मद में किये गये व्यय की प्रतिपूर्ति अधिकतम रू-20 प्रति कुं0 की दर से एम0एस0पी0 के अतिरिक्त भुगतान किया जायेगा। धान के मूल्य का भुगतान पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम किसानों के बैंक खातों में 48 घण्टे के भीतर किया जा रहा है। इस वर्ष क्रय केन्द्रों पर छोटे किसानों को अपनी उपज विक्री हेतु क्रय केन्द्रों पर प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। राइस मिलों व भारतीय खाद्य निगम के भण्डारण डिपो की रिमोट सेसिंग एप्लीकेशन सेन्टर के पोर्टल के माध्यम से जियो टैंगिग की कार्यवाही की गयी है। 40 महत्वपूर्ण धान खरीद वाले जनपदों मे क्रय केन्द्रों से राइस मिलों को प्रेषित किये जाने वाले धान परिवहन के वाहनों में जी0पी0एस0 डिवाइस इन्सटॉल कर वाहनों की ट्रैकिंग की जायेगी। क्रय केन्द्रों से राइस मिलों का सम्बद्धीकरण तथा मिलों को धान आवंटन की सम्पूर्ण व्यवस्था ऑटोमेटेड व्यवस्था के अन्तर्गत कराया जायेगा। जिलाधिकारियों द्वारा प्रत्येक क्रय केन्द्र पर नोडल अधिकारी की तैनाती कर पारदर्शिता के साथ क्रय केन्द्रों पर खरीद सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
कृषकों की सहायता के लिए क्रय केन्द्रों पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है, कृषक खाद्य विभाग के टोल फ्री नम्बर-18001800150 पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।










Comments